भोपाल। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मुनव्वर कौसर ने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से उनके आवास पर भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मंदिर और मस्जिद को शत-प्रतिशत खोलकर 100 से अधिक लोगों को पूजा और नमाज की अनुमति देने की मांग की है। कौसर ने अपने ज्ञापन में कहा कि अब कोरोना की वजह से लगाई गई पाबंदियों को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है, मगर अब भी मंदिर और मस्जिद शत-प्रतिशत नहीं खुल रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ और इबादत के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कौसर ने गृहमंत्री से अधिक श्रद्धालुओं को पूजा और इबादत करने की अनुमति के आदेश करने की मांग की है। गृहमंत्री से कौसर ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्गा उत्सव एवं दुर्गा प्रतिमाओं में सौ श्रृद्धालुओं को पूजा करने की अनुमति प्रदान की है। भारत के प्रदेशों में कुछ धार्मिक स्थल पर पांच सौ श्रद्धालुओं को पूजा-दर्शन इबादत करने की अनुमति मिल चुकी है, उसी तरह भोपाल सहित पूरे प्रदेश में भी सभी धर्मों के धर्म स्थानों पर सौ से अधिक श्रद्धालुओं को पूजा और इबादत करने की अनुमति दी जाए।

  खान आशू, भोपाल (ब्युरो
Adv from Sponsors