जहां एक तरफ चंद्रयान- 2 के लैंडर विक्रम के साथ  संपर्क साथापित करने के लिए इसरो जी जान से  जुड़ा हुआ है, तो वहीं नागपुर सिटी पुलिस ने एक दिलचस्प ट्वीट किया है. नागपुर पुलिस के इस ट्वीट में विक्रिम से इसरो को सिग्नल भेजने की अपील की गई है. जो सोशल मिडिया में काफी वायरल हो रहा है.

नागपुर पुलिस के आधिकारिक ट्विट्टर हैंडल से ट्वीट किये गए इस सन्देश में यह आश्वासन दिया गया है कि पुलिस सिग्नल तोड़ने के लिए उसका चालान नहीं काटेगी. दरअसल नागपुर सिटी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लिखा, ‘प्रिय विक्रम, कृपया जवाब दो, सिग्‍नल तोड़ने के लिए हम आपका चालान नहीं काटेंगे. इसे अब तक 7,000 से ज्यादा रीट्वीट और 25,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही लोग जमकर कमेन्ट भी कर रहे हैं.

नागपुर सिटी पुलिस के ट्वीट का जवाब देते हुए एक ट्विट्टर यूजर ने लिखा कि सही कहा आपने 133 करोड़ भारतीयों की उम्मीदें विक्रम से जुड़ी हुई हैं. नागपुर पुलिस आपका ट्वीट बेहतरीन है. वहीं, एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि विक्रम ने पहले से ही चालान का भुगतान करने के लिए लोन का आवेदन कर दिया है. एक ट्विटर यूजर ने नागपुर पुलिस की तारीफ करते हुए कहा, ‘ग्रेट सेंस ऑफ ह्यूमर.

गौरतलब है कि 1 सितंबर को संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए भारी जुर्माने का प्रावधान है. नए नियमों के लागू होने के बाद कई लोगों पर पुलिस ने 85,000 रुपये से अधिक का जुर्माना भी लगाया है.

आपको  बता दें कि इसरो का शनिवार को चांद की सतह पर लैंड करने से कुछ मिनट पहले विक्रम लैंडर से संपर्क टूट गया था. हालांकि, इसरो ने ऑर्बिटर द्वारा भेजी गई थर्मल इमेज से साफ़ हो गया है कि लैंडर चांद की सतह पर ही मौजूद है.

Adv from Sponsors