नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों से जुड़ी एक और जानकारी मिल रही है। खबरों की मानें तो अब आज से पेट्रोल और डीजल के लिए ज्यादा रुपए चुकाने पड़ेंगे। पेट्रोल के लिए 2.55 रुपए प्रति लीटर और डीजल के लिए 1.65 रुपए प्रति लीटर तय हुआ है।
ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन मांग थी कि पेट्रोल के लिए 1 रुपए प्रति लीटर और डीजल के लिए 0.72 रुपए प्रति लीटर कमीशन को बढ़ाया जाए। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय और कच्चे तेल की कीमतों के साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतें दैनिक आधार पर संशोधित किया जा रहा है।
डीलर एसोसिएशन ने 16 जून से खुदरा कीमतों में डेली चेंजेस किए जाने के बाद से ही हड़ताल पर जाने की धमकी दे रहे थे। उनका कहना था कि नई प्रणाली से जब कच्चे तेल और रिटेल दाम कम होने से उनका मार्जिन खत्म हो रहा है।
संसद में पेट्रोलियम मंत्रालय के दिए गए बयान के मुताबिक, 16 जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत 64.11 रुपए प्रति लीटर और 54.93 रुपए प्रति लीटर रखी गई थी। इसमें से पेट्रोल के लिए 2.55 रुपए प्रति लीटर और डीजल के लिए 1.65 रुपए प्रति लीटर डीलर कमीशन शामिल था।