एक तरफ उत्तर प्रदेश की सरकार अपना पहला साल पूरा होने पर उपलब्धियां गिना रही है, वहीं दूसरी ओर योगी के ही एक कैबिनेट मंत्री सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार पर बड़ा हमला बोला है और कहा है कि राज्य में विकास की गति रुक गई है. उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश में भाजपा विधानसभा में 325 सीटों के नशे में अभी भी पागल है.
आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम राज्यसभा में चुनाव का बहिष्कार करेंगे. अभी तक भाजपा की तरफ से किसी नेता ने हमसे बात नहीं की है. क्रॉस वोटिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर भाजपा गठबंधन धर्म नहीं निभाती है तो क्या हमें उसके साथ जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में भी किसी ने हमसे संपर्क नही किया और इसी का नतीजा है कि उप चुनाव हार गए. निकाय चुनाव में भी भाजपा ने हमें धोखा दिया. भाजपा जनता का विश्वास भाजपा खो चुकी है.
राजभर ने योगी सरकार पर यह आरोप भी लगाया है कि यूपी सरकार सिर्फ मंदिरों पर ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से दावे बहुत किए जाते हैं, लेकिन जमीन पर कुछ होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा. ओम प्रकाश राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष हैं, जिसके चार विधायक प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के गठबंधन में हैं. राजभर के आरोपों पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि राजभर हमारी सरकार में मंत्री हैं और अगर उन्हें कुछ समस्या है तो वे कैबिनेट में अपनी बात रखें. सरकार में रहकर इस तरीके से सार्वजनिक तौर पर आलोचना नहीं कर सकते.