नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तभी से कड़े फैसले लेने का दौर भी जारी है. योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद कई अधिकारियों को तबादले का दंश झेलना पड़ा है. और अब एक बार फिर से सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है.
जानकारी के मुताबिक़ एक बार फिर से 25 आईएस अफसरों के तबादले की खबर आ रही है। इससे पहले अप्रैल में 44 आईएस अफसरों का तबादला हुआ था।
विरोध के चलते चंद्र प्रकाश को एपीसी पद से हटाया गया है। राज प्रताप सिंह नए एपीसी बने हैं। राजीव कुमार के बाद अगले मुख्य सचिव भी होंगे। प्रमुख सचिव नगर विकास भी बदले गए हैं। तीनों शिक्षाओं में भी परिवर्तन हुआ है। नगर निगमों अयोध्या और फैजाबाद में नगर आयुक्त तैनात किए गए।
योगी सरकार में आइएस अफसरों पर अब तबादले की तलवार मंडराने लगी है. कब किसका नंबर आ जाएगा किसी को नहीं पता है. लेकिन इतनी बड़ी प्रशासनिक फेरबदल को देखते हुए तो ऐसा ही लग रहा है कि मानो योगी सरकार किसी बड़े लक्ष्य को हासिल करने की तैयारी में लगी हुई है.