नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज अम्बेडकर जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपने दिल में दबी हुई एक इच्छा भी ज़ाहिर की है जिसे जानकार आप चौंक जाएंगे. उत्तर प्रदेश में योगी को मुख्यमंत्री बने हुए अभी एक महीना भी नही बीता है उससे पहले ही योगी के निर्देश का पालन करते हुए महिला सुरक्षा और अवैध बूचड़खानों को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
आज यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बोलते हुए योगी ने कहा कि अम्बेडकर ने सबकुछ चुपचाप सहा और उनके कामों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर योगी ने कहा कि महापुरुषों के नाम पर स्कूल बंद करने की परंपरा भी खत्म की जाएगी।
योगी ने कहा कि महापुरुषों की जयंती पर स्कूलों को कुछ घंटे स्कूल खोलकर विशेष कार्यक्रम करने चाहिए ताकि बच्चों को उनके बारे में पता चल सके और वे अपने जीवन में उनकी शिक्षाओं को आत्मसात कर सकें।
योगी ने जिस तरह से सबके सामने अपनी इच्छा ज़ाहिर की है उसे देखकर यही लगता है कि जल्द ही स्कूलों में अब महापुरुषों की जयंती जैसे मौकों पर स्कूल खुले रहेंगे। अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार ये कदम उठा सकती है.