नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के जिलो के विकास कार्यो का जायजा लेने के लिए रविवार को मुरादाबाद गए थे। लेकिन यहाँ पर उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल मुरादाबाद सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान दलित युवको ने सीएम योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाए थे.
दलित युवंको का आरोप था कि उनका आरोप था कि सीएम योगी के राज में सहारनपुर में दलितों पर हमले किये जा रहे है और इसी के चलते सहारनपुर में दलितों पर अत्याचार हुआ। प्रदर्शन के दौरान इन लोगो ने सड़क जाम भी की थी जिसके चलते पुलिस से नोकझोक हुई थी।
अब इन युवकों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
जिन युवकों ने योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाए हैं वो सभी भीम सेना से ताल्लुक रखते हैं. 500 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया है। मुरादाबाद पुलिस ने लगभग 500 दलित प्रदर्शनकारियों के खिलाफ धारा 143/341 आईपीसी और सात क्रिमनल लॉ एक्ट के तहत मझौला थाने में मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा मझौला थाने के दरोगा होशियार सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है।