उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर है. जी हां, मुख्यमंत्री योगी ने अपने एक ट्वीट के की वजह से यूजर्स के गुस्से और आरोप का शिकार होना पड़ रहा है. कई ट्विटर यूजर्स ने उनपर खुद मियां फजीहत, दूसरे को नसीहत का आरोप भी लगाया है.
दरअसल गुरुवार (2 नवंबर) को मुख्यमंत्री योगी ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में सीएम योगी एक टेबल पर बैठे फाइल्स चेक करते नजर आ रहे है और उनके साथ तस्वीर में केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह भी नजर आ रहे हैं.
वही तस्वीर में मॉरिशस और भारत का तिरंगा भी टेबल रखा है. पहली नजर में तस्वीर में सबुकछ ठीक और एक सामान्य सी तस्वीर नजर आ रही है लेकिन ध्यान से देखें तो टेबल पर रखा तिरंगा उल्टा लगाया गया है. लेकिन अब मामला मीडिया में आने के बाद उन्होंने इस तस्वीर को हटा लिया है.
ये भी पढ़ें: राजनाथ सिंह के पांच सी और हमारे पांच डब्ल्यू
साथ ही तस्वीर पोस्ट करते समय कैप्शन में लिखा गया है कि मॉरिशस में अप्रवासी घाट पर आगंतुक पुस्तिका में अपने उद्गार अंकित किया। इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने योगी पर निशाना साधना शुरू कर दिया. हालांकि मॉरिशस के महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ने इसके लिए माफी भी मांगी है और ट्वीट डिलीट भी कर दिया.