नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : खूंखार आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (IM) के आतंकवादी यासीन भटकल को तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा चुका है. भटकल को तिहाड़ में शिफ्ट किये जाने के बाद जेल की सुरक्षा और अधिक बढ़ा दी गई है।
ख़ुफ़िया एजेंसियों को जानकारी मिली है की यासीन भटकल सीरिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन ISIS की मदद से जेल जेल से भागना चाहता है. भटकल को 2013 में हैदराबाद बम धमाके के मामले में मौत की सजा सुनाई गयी थी.
इस बात की पुष्टि तब हुई जब 2015 की शुरुआत में सुरक्षा एजेंसियों ने यासीन भटकल और उसकी पत्नी की फोन कॉल को इंटरसेप्ट किया। इस कॉल में सुरक्षा एजेंसियों को जो जानकारी मिली वो काफी हैरान करने वाली थी. इस काल में भटकल सीरिया की मदद के सहारे जेल से बाहर आने की बात कह रहा था।
इस महत्वपूर्ण जानकारी के मिलने के बाद से ही भटकल की सुरक्षा और निगरानी पहले से कहीं ज्यादा बढ़ा दी गयी है और उसपर 24 घंटे नज़र राखी जा रही है.