दुनिया को पहला टेस्ट चैंपियन मिल गया है। न्यूज़ीलैंड ने फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद कीवी टीम को 16 लाख डॉलर (करीब 11.71 करोड़ रुपए) की इनामी राशि मिली। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम इंडिया को 8 लाख डॉलर (करीब 5.85 करोड़ रुपए) मिले। न्यूजीलैंड को इनामी राशि के साथ-साथ टेस्ट चैंपियनशिप गदा भी मिली।

ओपनिंग में शतकीय साझेदारी नहीं मिली
पिछले एक साल में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ने 15 पारियों में ओपनिंग की। इस दौरान एक भी बार दोनों मिलकर 100 रन नहीं जोड़ सके। दोनों की पार्टनरशिप का बेस्ट स्कोर 71 रन रहा है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाया था। रोहित ने इस एक साल में 7 टेस्ट खेले, जिसमें सबसे ज्यादा 538 रन बनाए। इस दौरान एक शतक लगाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 161 रन की पारी भी खेली।

शुभमन गिल की परफॉर्मेंस भी टीम को जीत दिलाने लायक नहीं रही है। उन्होंने 8 टेस्ट में 414 रन बनाए हैं। हालांकि विदेश में उनका बल्ला अच्छा चला और 3 टेस्ट में 51.80 की औसत से 259 रन बनाए।

कोहली 18 महीने से शतक नहीं लगा सके
कप्तान विराट कोहली के रनों का सूखा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी जारी रहा। उन्होंने पहली पारी में 44 और दूसरी इनिंग में सिर्फ 13 रन बनाए। वे दोनों बार काइल जेमिसन के शिकार बने। विराट पिछले 571 दिन से किसी भी फॉर्मेट में सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में लगाया था।

पिछले एक साल में विराट ने 6 टेस्ट में 307 रन बनाए। इस दौरान शतक नहीं आया। हालांकि 3 फिफ्टी जरूर लगाई हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 74 रन रहा।

पुजारा का औसत सबसे कम रहा
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा का औसत टॉप-5 भारतीयों में सबसे कम रहा। उन्होंने पिछले 12 महीनों में 9 टेस्ट में 26.68 की औसत से 427 रन बनाए। इस दौरान वे 4 फिफ्टी ही लगा सके और उनका बेस्ट स्कोर 77 रन रहा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में सिर्फ 15 रन बनाए। इसका खामियाजा टीम को हार के साथ भुगतना पड़ा।

Adv from Sponsors