उत्तर प्रदेश में मदरसों ने जश्न-ए-आजादी पर झंडा फहरा कर और राष्ट्रगान गाकर अपनी देशभक्ति और तिरंगे के प्रति अपना सम्मान और प्रतिबद्धता ज्ञापित की. लेकिन तथाकथित राष्ट्रवादी पार्टी भाजपा की सांसद ने जिस तरह से राष्ट्रध्वज का अपमान किया, वह भाजपा के राष्ट्रवाद की असलियत है. भाजपा ऐसे ही चौपटनंदनों के बूते देश में राष्ट्रभक्ति की भावना लाएगी. मदरसों से स्वतंत्रता दिवस के त्यौहार का सबूत मांगने वाली भाजपा राष्ट्रध्वज के असम्मान और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने की मूर्ख हरकत पर शातिराना चुप्पी साधे हुई है. लेकिन सामाजिक स्तर पर इस घटना की खिल्लियां उड़ रही हैं.
सीतापुर के धौरहरा संसदीय क्षेत्र के पिसांवा ब्लॉक में आयोजित तिरंगा यात्रा के दरम्यान स्थानीय भाजपा सांसद रेखा वर्मा बड़े शान से उल्टा झंटा लिए अगुवाई कर रही थीं. लोग भी सांसद की इस बेवकूफाना राष्ट्रभक्ति पर मौज ले रहे थे लेकिन कोई उन्हें इस गलती पर ध्यान दिलाने की समझदारी नहीं दिखा रहा था. धौरहरा की ‘दीदी’ के इस बौद्धिक रवैये को स्थानीय लोग दीदे फाड़ कर देख रहे थे. दरअसल, महोली के पिसावां ब्लॉक में स्वतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन पहले तिरंगा यात्रा आयोजित की गई थी. यह यात्रा कार्यालय परिसर से शुरू होकर जल्लापुर चौराहे से बरगावां और फिर सेज खुर्द होते हुए वापस पिसावां पहुंची.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल के नजदीक पार्टी पदाधिकारियों ने भाजपा सांसद का स्वागत किया. सांसद ने पूरे आन-बान-शान से उल्टा राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लेकर यात्रा की शुरुआत की और बाकायदा तस्वीरें भी खिंचवाईं. भाजपा सांसद और वहां मौजूद भाजपाइयों ने तिरंगा के नाम पर हो रही यात्रा की शुरुआत ही राष्ट्रध्वज के अपमान से की. इस दौरान भाजपा के पिसावां मंडल अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष इन्दु सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री अचिन मेहरोत्रा, सुमित तिवारी, हरीश पटेल, नैमिष रतन तिवारी सहित तमाम भाजपाई मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी राष्ट्रध्वज पर ध्यान नहीं दिया. सबका ध्यान झंडे से अधिक सांसद की चाटुकारिता पर था.
अटल बिहारी वाजपेयी को दे चुकी हैं श्रद्धांजलि
भाजपा सांसद रेखा वर्मा की बौद्धिकता और उनके सामान्य ज्ञान का यह कोई पहला उदाहरण नहीं है. इसके पहले भी वे ऐसा उदाहरणीय ज्ञान-प्रदर्शन करती रही हैं. हरगांव विधानसभा क्षेत्र के एक कार्यक्रम में वे बड़ी शिद्दत से अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दे चुकी हैं. चुनाव जीतने के बाद रेखा वर्मा का हरगांव विधानसभा क्षेत्र में स्वागत समारोह आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के आयोजक भी उतने ही महामूर्धन्य थे. उन्होंने एक ही पंक्ति में स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फोटो के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी लगा रखी थी.
दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माला भी चढ़ी हुई थी. बस फिर क्या था, भाजपा सांसद रेखा वर्मा ने वहां पहुंचते ही दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित कर दी. सामान्य ज्ञान से महरूम भाजपा सांसद को यह पता ही नहीं था कि अटल जी अभी मरहूम नहीं हुए हैं. सामान्य-ज्ञान में कार्यक्रम के आयोजक भी उतने ही ‘प्रखर-प्रतियोगी’ साबित हुए.