world oldest lady is in russia

रूस के चेचेन्या में रहने वाली एक महिला दावा है कि वो 128 साल की है और अब जल्द ही अपना 129वां जन्मदिन मनाएगी। इस बुजुर्ग महिला को अपने जीवन में काफी परेशानियां देखनी पड़ी है। द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला का नाम कोकू इस्तामबुलोवा है और वो कहती हैं कि उनके जीवन में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब वह खुश रही हैं। बावजूद इसके पता नहीं कैसे वो इतने सालों से जी रही हैं। बता दें कि इस्तामबुलोवा जल्द ही अब 129 साल की होने वाली हैं, इस बात की जानकारी खुद रूसी सरकार ने दी है।

मेट्रो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस्तामबुलोवा के पासपोर्ट में उनके जन्म की तारीख 1 जून 1889 लिखी हुई है। इसका मतलब है कि उनकी उम्र द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 55 साल और सोवियत संघ के पतन के दौरान 102 साल रही होगी। द्वितीय विश्व युद्ध के बारे में इस्तामबुलोवा ने बताया कि वो बहुत ही भयानक समय था। नाजियों के टैंक उनके घरों के पास से निकलते थे।

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ये सिर्फ भगवान की कृपा है, मैंने देखा है कि लोग ज्यादा जीने के लिए खेलते-कूदते हैं, खान-पान मजबूत रखते हैं, लेकिन मैंने इतने समय तक जीवित रहने के लिए ऐसा कुछ भी नहीं किया। मुझे जीवन में एक दिन भी खुशी नहीं मिली। मैंने अपने जीवन में काफी मेहनत किया है, घंटों गार्डन की खुदाई करती रहती थी। लेकिन अब मैं इन सब से थक चुकी हूं। मुझे लगता है कि भगवान मुझे सजा दे रहे हैं।

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here