World Heaviest Women, Eman Ahmed, Looses, 50 Kg, In 12 Days नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : भारत में अपने वजन को कम कराने के लिए आई दुनिया की सबसे भारी महिला इमान अहमद का वजन केवल 12 दिनों में 50 किलो घट गया है। जहाँ ईमान पहले अपने शरीर को हिला नही पति थीं वहीँ अभी वजन कम होने के बाद वो अपने शरीर को अब आसानी से को हिला सकती हैं।  इमान का इलाज मुंबई के सैफी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
World Heaviest Women, Eman Ahmed, Looses, 50 Kg, In 12 Days इमान का वजन 500 किलो था। जो अब 50 किलो कम हो गया है. ईमान का इलाज कर रहे डॉ. संघवी के मुताबिक शुरुआत में 30 से 45 मिनट के फिजियोथेरेपी सेशन किए। लेकिन अब समय बढ़ाकर फिजियोथेरेपी के सेशन की टाइम लिमिट 90 मिनट कर दी।
डॉक्टरों के मुताबिक जैसे ही इमान अपना वजन 100 किलो तक कम कर लेंगी उसके बाद उनकी पहली सर्जरी की जाएगी. अभी उनकी चौड़ाई एलिवेटर से ज्यादा है।  इमान का वजन कम करने के लिए हर रोज 1200 कैलोरी की डाइट दी जाती है।
Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here