रोहतक: पंजाब सरकार केबिनेट में मंत्री और कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता नवजोत सिंह सिद्धू को रोहतक में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. रोहतक में चुनाव प्रचार के दौरान मंच पर खड़े सिद्धू की तरफ अचानक से एक महिला ने चप्पल फेंक दी. इसके अलावा कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत लिया है.
Rohtak: A woman was detained yesterday allegedly for attempting to throw slipper at Punjab Minister Navjot Singh Sidhu during a public meeting. #Haryana pic.twitter.com/WqWMjIxbOg
— ANI (@ANI) May 9, 2019
कांग्रेस नेता ने सुरक्षा व्यवस्था पर किया सवाल
इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू की जनसभा में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. रोहतक के गांधी कैंप में हुई इस घटना के बाद कांग्रेस नेताओं ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. सिद्धू के काफिले के सामने आकर भी कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू यहां कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए प्रचार करने पहुंचे थे.
‘छक्का मार कर मोदी सरकार को बाहर करें
अपनी रैली में सिद्धू ने कहा की मौजूदा सरकार को छक्का मारकर बाहर करें. जब नवजोत सिंह सिद्धू मंच पर लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी उन पर चप्पल फेंका गया. मंच के सामने बने घर की छत से एक महिला ने उनकी तरफ चप्पल फेंका, जो मंच के पास आकर गिरा. पूछताछ कर महिला का पता लगाया गया और उसे पुलिस ने हिरासत में लिया.
Adv from Sponsors