नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : सुलतानपुर के जयसिंहपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक व अरुण वर्मा मुसीबत में घिरते हुए नज़र आ रहे हैं. अरुण कुमार पर तीन वर्ष पहले एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगा था. बीती शनिवार रात उसी महिला को संदिग्ध हालत में पाया गया. बाद में अस्पताल ले जाने पर महिला को मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना में अब विधायक व प्रत्याशी अरुण वर्मा पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.
विधायक अरुण कुमार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. अब इस पूरे वाकये के बाद शक की सूइयां अरुण कुमार की तरफ घूम चुकी हैं. दुष्कर्म के मामले में 21 फरवरी को सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई होने से दस दिन पहले ही महिला को मौत के घात उतार दिया गया है.
बीती शनिवार रात रेप पीड़ित महिला गाँव में पंचायत भवन के पीछे संदिग्ध हालात में मिली थी। महिला के शरीर पर चोट के निशान साफ़ साफ़ दिखाई दे रहे थे जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है की महिला की हत्या की गयी है.
जिस जगह पर महिला संदिग्ध हालात में मिली थी वह जग़ह महिला के घर से महज 100 मीटर के दायरे में थी. इस ह्त्या में विधायक अरुण कुमार की संलिप्तता होने का शक जताया जा रहा है. महिला अपने घर से शौच के लिए बहार निकली थी बाद में जब वह घर लौट कर नही आयी तो घरवालों ने पुलिस बुला ली. बाद में महिला को ढूंढ कर अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक महिला के पिता राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कई दिनों से उनकी बेटी को पुलिस की तरफ से काम सुरक्षा दी जा रही थी जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गयी है.