चौथी दुनिया ब्यूरो: नोटबंदी के चलते विपक्षी पार्टियां लगातार सदन में हंगामा कर रही हैं. इसी मुद्दे पर राज्यसभा में बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा की नोटबंदी से आम आदमी को परेशानी झेलनी पड़ रही है. अब तक नोटबंदी के चलते ६०-६५ लोग अपनी जान से हाथ गवां चुके हैं.
मनमोहन बोले की सरकार के नोटबंदी फैसले से लोगों को जो दिक्कत हो रही है उससे लोगों का करेंसी और बैंकिंग सिस्टम पर से विश्वास उठ जायेगा. प्रधानमंत्री ने कहा है की ५० दिन दे मुझे, लेकिन ये फैसला गरीब और आम आदमी के लिए घातक साबित हो रहा है. लगातार लोगों की मौत हो रही है.
कुछ लोग कह रहे हैं आगे चलकर इस फैसले का फायदा देखने को मिलेगा पर उनको पता होना चाहिए की सरकार के इस फैसले के चलते सब लोग मर जायेंगे और इसका फायदा देखने के लिए कोई ज़िंदा नही बचेगा.
मनमोहन सिंह ने इस दौरान प्रधानमंत्री से सवाल भी पूछे और कहा की आप ऐसे किसी एक देश का नाम बताए जहा पर लोग बैंको में पैसे तो जमा करवा सकतें हैं पर उन पैसों को निकलवा नहीं सकते हैं. नोटबंदी की जगह कोई रचनात्मक प्रस्ताव लाना चाहिए.
राज्यसभा में मनमोहन सिंह ने कहा की मैं उम्मीद उम्मीद करता हूँ की आम लोगों को हो रही दिक्कत से निजात दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री कोई व्यावहारिक रास्ता निकालेंगे.