भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान से रिहा होकर भारत लौट आए हैं। पाकिस्तानी सेना ने उन्हें तब बंधक बना लिया था जब वो पाकिस्तानी वायुसेना को खदेड़ते हुए उनकी सीमा में घुस गए थे, जिसके बाद 27 फरवरी को उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में लिया था। दुश्मनों की ज़मीन पर भी अभिनंदन वर्धमान के हौंसले नहीं टूटे और चट्टान की तरह खड़े रहे।

इसके बाद से देश भर के करोड़ों भारतीयों विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमानने उनके वापस लौटने के लिए प्रार्थनाएं शुरू कर दी थी। आखिरकार सबकी दुयाएँ काम आई और वह घर लौट आये हैं।

लेकिन पाकिस्तान से लौटने के बाद भी विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के लिए अच्छे दिन नहीं आएंगे। उनके अगले कुछ दिन काफी चुनौती भरे होंगे। उन्हें कई तरह के टेस्ट से गुजरना होगा। इसमें एक टेस्ट ऐसा भी होगा, अगर वो उसमें कामयाब नहीं हुए तो नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है।

ख़ुफ़िया एजेंसी करेगी पूछताछ

अभिनंदन वर्धमान से ख़ुफ़िया एजेंसी भी दुश्मनों की तरह पूछताछ करेगी। उनसे कई ऐसे सवाल पूछे जाएंगे जिसका वह जवाब नहीं देते हैं तो उनके साथ वही सब हो सकता है जो दुश्मनों के साथ होता है।

भारतीय वायुसेना के नियमों के तहत उन्हें कुछ कड़ी परीक्षाओं से गुजरना होगा। सूत्रों की मानें, “अभिनंदन के भारत लौटने के बाद उन्हें कई तरह की परीक्षाओं से गुजरना होगा। ये बेशक अच्छा नहीं है लेकिन इंडियन एयरफोर्स नियम-कानून सख्त हैं। उन्हें युद्ध के दौरान दूसरे देश में पकड़े जाने के बाद वापस लौटने वाले टेस्ट से गुजरना ही होगा। इसका कोई विकल्प नहीं होगा।”

निगरानी में होंगे अभिनंदन

भले ही देश उनके लौटने का जश्न मना रहा है, लेकिन भारत लौटते ही निगरानी में लिए जाएंगे। भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी 24 घंटे उनकी हर हरकत पर नज़र रखेगी। रॉ सूत्रों की मानें तो, ” ख़ुफ़िया एजेंसियों का एक अपना तरीका होता है दुश्मन देश से आने वाला भले ही अपना क्यों न हो उसपर भरोसा नहींकिया जाता। भारतीय रक्षा संस्‍थान उनकी बहादुरी के लिए हमेशा उनका सम्मान करेगी। लेकिन उन्हें पूछताछ से कोई रियायत नहीं मिलने वाली।”

 

Adv from Sponsors