नई दिल्ली: पाकिस्तानी एयरफोर्स को खदेड़ने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान शुक्रवार रात वाघा बॉर्डर के जरिये भारत लौट आए। उनके आते ही पूरे देश में जश्न का माहौल था। पूरा देश अभिनंदन की वतन वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे थे।
कल जब विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान वाघा बॉर्डर से अपनी ज़मीन पर लौट रहे थे तो उनके साथ एक महिला भी साथ थी। कई लोगों के मन में यह सवाल भी आया कि अभिनंदन जब वाघा बॉर्डर से लौट रहे थे, तब उनके साथ वह महिला कौन थीं। शुरुआत में कुछ लोगों को लगा कि वह अभिनंदन की पत्नी हैं। लेकिन थोड़ी ही देर में वह महिला पाकिस्तानी सीमा पार कर वापस चली गईं। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान शुक्रवार रात वाघा बॉर्डर पार कर अपने देश लौट आएं।
ये भी पढ़ें अपने ही पायलट को हिंदुस्तानी समझकर भीड़ ने मार डाला, अब पर्दा डालने पर जुटी है पाक सेना
ये भी पढ़ें आखिर क्यों ? भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी अभिनंदन वर्धमान से करेगी कड़ाई से पूछताछ
तो हम आपको बताते हैं की आखिर वह महिला थी कौन जो विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को छोड़ने आईं थी। महिला पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में भारतीय मामलों के विभाग की डायरेक्टर डॉक्टर फारिहा बुग़ती हैं। डॉ। फारिहा एफएसपी अधिकारी हैं, जो भारत के आईएफएस अधिकारी के बराबर होता है। वह विदेश मंत्रालय में भारत से जुड़े मामलों की प्रभारी हैं।
ये भी पढ़ें विंग कमांडर अभिनंदन को लेने पहुँच रहें उनके माता-पिता, विमान में ज़बरदस्त स्वागत, देखें-वीडियो
पाकिस्तानी सेना की जेल में बंद कुलभूषण जाधव का केस संभालने वाली वह पाकिस्तान की प्रमुख अधिकारी हैं। पिछले साल इस्लामाबाद में जाधव की उनकी मां और पत्नी के साथ मुलाकात के दौरान भी वह वहीं मौजूद थी। वहीं शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन जब वाघा बॉर्डर पार कर रहे थे, तब भी बुगती उनके साथ मौजूद थीं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को अपनी संसद में विंग कमांडर अभिनंदन को भारत वापस करने का ऐलान किया था। इमरान खान ने कहा था कि वे शांति की पहल के तहत ये कदम उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें पाकिस्तान के ऐलान से पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था #WelcomeBackAbhinandan