कहाँ हो सरकार

428

इंदौर में कोविड मरीजों की मौत पर मजाक जारी
एम वाय अस्पताल में शव कंकाल बन गया
यूनिक अस्पताल में शव को चूहो ने कुतर दिया
अब
फिर उजागर हुई ग्रेटर कैलाश अस्पताल की बड़ी लापरवाही
अस्पताल ने शव की अदला-बदली की
व्यापारी गेंदालाल राठौर के शव के बदले दिया किशनगंज के टी सेम्युअल का शव
ग्रेटर कैलाश अस्पताल ने नॉन कोविड मरीज के परिजन को सौंप दिया कोविड मरीज का शव
व्यापारी राठौर नाॅन कोविड मरीज थे, तो परिजन बिना कोविड प्रोटोकाॅल ले गए शव को
रास्ते में दी गई शव बदली की सूचना, सिमरोल के पास रास्ते में बदला गया शव
शव बदली के मामले में अस्पताल प्रबंधन ने मानी अपनी चूक
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अनिल बंडी ने कहा, कर्मचारियों की हुई गलती, जांच कर करेंगे कार्रवाई
बड़ा सवाल,आखिर कब रूकेगी निजी अस्पतालों की लापरवाहियां,
सरकार के लीये आप आंकड़े हो, अभी सरकार चुनाव में व्यस्त हैं।

Adv from Sponsors