कांग्रेस पार्टी के विभिन्न राज्यों के जिला अध्यक्षों ने राहुल गांधी से पार्टी में मौजूदा अनुशासनहीनता और वरिष्ठ नेताओं के अहंकार की शिकायत की है. इसके साथ ही जिला अध्यक्षों ने राहुल गांधी से कहा कि पार्टी में मौजूद अनुशासनहीनता और अहंकार पार्टी के लिए समस्या का सबब बन गया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी सदस्यों के साथ जमीनी स्तर के हालात के बारे में जानने के लिए फोन पर वार्ता की थी.

वार्ता के दौरान जिला अध्यक्षों ने राहुल गांधी से कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अहंकारी हो चुके है. साथ ही वे किसी भी कार्यकर्ता से बात तक नहीं करते हैं. जिला अध्यक्षों ने ये भी कहा कि जिला स्तर के नेता पार्टी में अनुशासन कायम करने में नाकामयाब है. पश्चिम बगांल के जलपाईगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष ने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से वार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को बहुत अभिमान है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये नेता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने में भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते है, जिसके कारण पार्टी के एजेंडे पर नकारात्मक असर पड़ रहा है.

इतना ही नहीं ओडीशा के जिला अध्यक्ष ने भी अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता जल्दी मिलते ही नहीं. तेलंगाना के वारंगल जिला अध्यक्ष ने भी अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्टी के कार्यकर्ताओं और कनिष्ठ नेताओं की कोई चिंता नहीं करते हैं.

बता दें कि पार्टी के जिला अध्यक्षों की व्यथा सुनने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैं इस बात को स्वीकार करता हूं की पार्टी में अनुशासनहीनता है और मौजूदा वरिष्ठ नेता अभिमानी हो चुके है, जिससे हमारी पार्टी को बुनियादी तौर पर काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वो पार्टी कार्यकर्ताओं से संबध स्थापित करने के लिए दैनिक आधार पर बैठक करे ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष की भावना न जागृत हो.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here