पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद ममता बनर्जी पहली बार दिल्ली आ रही हैं। सूत्रों ने बताया कि बंगाल की मुख्यमंत्री 25 जुलाई को दिल्ली में होंगी. इस दौरान वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समनेत तमाम विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगी क्योंकि 2024 के राष्ट्रीय चुनावों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।
वैक्सीन देने में हो रहा भेदभाव: ममता बनर्जी
हमें 14 करोड़ वैक्सीन खुराक की जरूरत है लेकिन हमें पर्याप्त रूप से टीके नहीं मिल रहे हैं। हमें केवल 2.12 करोड़ टीके मिले हैं। हमने खुद 18 लाख टीके खरीदे हैं। कुछ राज्यों को अधिक टीके मिल रहे हैं, कुछ को बिल्कुल नहीं मिल रहे हैं।
यूपी में कानून का राज नहीं: ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी अच्छी तरह जानते हैं कि यूपी में कानून का राज नहीं है। उन्होंने वहां कितने कमीशन भेजे हैं? हाथरस से लेकर उन्नाव तक कई घटनाएं हो चुकी हैं। पत्रकारों को भी नहीं बख्शा। वे बंगाल को बदनाम करते हैं। सबसे ज्यादा हिंसा चुनाव के पहले हुई थी।
राज्य की अर्थव्यवस्था पर दवाब करेंगे कम: ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा कि हम राज्य की अर्थव्यवस्था पर दबाव कम करने के लिए तीन योजनाएं पेश करने जा रहे हैं। हमने उन स्थानीय लोगों के लिए एक कदम उठाया है जो चक्रवात से हुए नुकसान के कारण अपनी आजीविका खो चुके हैं और सुंदरबन एवं दीघा के लिए अन्य मास्टर प्लान पेश करने का फैसला किया है।
उनकी यात्रा संसद के मानसून सत्र के दौरान होगी, जहां विपक्षी कांग्रेस द्वारा कोविड-19 से निपटने और मूल्य वृद्धि सहित कई मुद्दों पर सरकार को निशाना बनाने की उम्मीद है। संसद सत्र से पहले विपक्ष का हर साल होने वाला रणनीति सत्र इस बार कोविड महामारी के कारण नहीं हुआ है।