खाली पीली
आज 2 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है अनन्य पांडेय और ईशान खट्टर की फिल्म खाली पीली जोे की नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी इस फीलम को मक़बूल खान ने डायरेक्ट किया है, यह एक टिपिकल बॉलीवुड फिल्म है।

पोइज़न २
16 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही आफताब शिवदेसानी की सीरीज पोइज़न २ जो पोइज़न का दूसरा पार्ट है इसमें जैन इमाम ,अस्मिता सूद जैसे कलाकार भी है यह सीरीज zee5 पर दिखाई जाएगी।

कॉमेडी कपल
कॉमेडी कपल वेब सीरीज जिसमे लीड रोल मे है साकिब सलीम और श्वेता बासु प्रसाद यह सीरीज दो कपल्स के बारे मे है जो की स्टैंड अप कॉमेडियंस है इस सीरीज को नचिकेत सामंत ने डायरेक्ट किया है यह सीरीज 21 अक्टूबर को zee5 पर दिखाई जाएगी।

एक झूठी लव स्टोरी
एक झूठी लव स्टोरी ,फैमिली ड्रामा है जिसके कलाकार है बिलाल अब्बास खान और मदीहा इमाम इस सीरीज की डायरेक्टर है मेहरीन जब्बार। यह सीरीज 30 अक्टूबर को zee5 पर दिखाई जाएगी।

तैश
पुलकित सम्राट ,कृति खरबंदा और और जिम सरभ की आनेवाली फिल्म तैश जो एक बदले की कहानी है जो 29 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी इस फिल्म को बिजॉय नम्बिएर्स ने डायरेक्ट किया है।

सीरियस मैंन
यह सीरीज एक नॉवेल पर बेस्ड है इसके मुख्य कलाकार है नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी सीरियस मैन 2 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी।

गिन्नी वेड्स सनी
यामी गौतम और विक्रांत मस्से की फिल्म गिन्नी वेड्स सनी एक कॉमेडी फिल्म है जिसे पुनीत खन्ना ने डायरेक्ट किया यह फिल्म 9 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी।

द ट्रायल ऑफ़ शिकागो 7
आरोन सोरकिंस की द ट्रायल ऑफ़ शिकागो एक कोर्ट रूम ड्रामा है यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 16 अक्टूबर को दिखाई जाएगी।

रेबेका
रेबेका सीरीज एक नवविवाहित महिला की कहानी है जो अपने पति की मृत पत्नी रेबेका की छाया से पीड़ित है।इस सीरीज को बेन व्हीट्ली ने डायरेक्ट किया है। यह सीरीज 21 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी।

द हौन्टिंग ऑफ़ बल्य मैनर
यह एक हॉरर सीरीज है इस के कलाकार है हेनरी थॉमस ,विक्टोरिया पद्रत्ति है। इस सीरीज को 9 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर दिखाया जायेगा।

हुब्बीे हेलोवीन
हुब्बीे हेलोवीन एक हॉरर कॉमेडी यह एक फैमिली मूवी है इस मूवी को 17 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर दिखाया जायेगा।

निशाबंधम
निशाबंधम एक सस्पेंस थ्रिलर है इस फिल्म के मुख्या कलाकार है अनुष्का शेट्टी ,आर माधवन और अंजलि। यह फिल्म 2 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम पर दिखाया जायेगा।

द लाइ
द लाइ एक एक क्राइम बेस्ड सीरीज इस सीरीज के कलाकार है मिरिली एनोस और पीटर यह सीरीज 6 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम पर दिखाई जाएगी।

द वॉकिंग डेड
द वॉकिंग डेड एक हॉरर सीरीज है। इस सीरीज के कलाकार है निको टोर्टोरेल्ला, अलियाह रोयाले, एनेट महेन्द्रू, एलेक्सा मंसूर, निकोलस केंटु, हैल काम्पस्टन, नताली गोल्ड, अल काल्डेरन, स्कॉट एडसिट और टेड सदरलैंड है। यह सीरीज 2 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम पर दिखाई जाएगी।

ईविल आई
इस सीrरीज के कलाकार है सरिता चौधरी, सुनीता मणि और उमर मसकती ,इस सीरीज को राजीव दस्साणी ने डायरेक्ट किया है। यह सीरीज 13 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम पर दिखाई जाएगी।

मिर्ज़ापुर 2
अमेज़न प्राइम वीडियो की मूल वेब सीरीज़ मिर्जापुर का बहुप्रतीक्षित दूसरा सीज़न 23 अक्टूबर को आएगा।

बेबाकी
रोमांटिक नाटक बेबेकी के शेष दस एपिसोड 12 अक्टूबर से zee5 पर दिखाए जायेंगे इस मे मुख्या कलाकार है कुशाल टंडन और शिवज्योति राजपूत।

Adv from Sponsors