अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा के बाजार में सक्रिय रहने वाले मानव संसाधन मंत्रालय में राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान देकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने का प्रयास किया है.
आर्य समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में सत्यपाल सिंह ने कहा कि अगर हम चाहते है कि हम अपने देश से आतंकवाद और अपराध का खात्मा करें तो हमें वैदिक सभ्यता की ओर लौटना होगा.
साथ ही उन्होंने कहा जब अमेरिका के राष्ट्रपति शपथ ग्रहण करते हैं तो उनके हाथों में बाईबल होती है, उसी तर्ज पर मैं ये उम्मीद रखता हूं कि आने वाले दिनों में जब हमारे देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शपथ लेंगे तो उनके हाथों में भी वेद होगा.
गौरतलब है कि उन्होंने इससे पहले भी एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने डार्विन के सिंद्धात को गलत करार दिया था, सत्यपाल सिंह ने कहा कि डार्विन का सिद्धांत गलत है. हमारे पूर्वज इंसान थे न कि बंदर.
इसी के साथ ही उन्होंने सभा में मौजूद सबी लोगों से आग्रह किया कि वो वैदिक सभ्यता की और वापस लोटे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हम चाहते है कि हमारा राष्ट्र आतंकवाद मुक्त और अपराध मुक्त रहे तो इसके लिए हमें वैदिक सभ्यता की और वापस लौटना ही होगा.