पाकिस्तानी प्राइम मिनिस्टर इमरान खान ने आतंकी संगठनों के खिलाफ बड़ा क्रैक डाउन करते हुए 40 आतंकी संगठनों पर पाबंदी लगाने की घोषणा कर दी। सरकार ने दशहत का कारोबार चलाने वाले संगठनों के नाम भी ज़ाहिर किये हैं ? लेकिन हमारे पास मौजूद एक वीडियो सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है।
इस वीडियो में पाकिस्तान के ही एक मंत्री का वीडियो सामने आया है। वीडियो पाकिस्तान के उसी मंत्री शहरयार अफरीदी का है जिसने इन 40 आतंकी संगठनों पर बैन की घोषणा की थी। वीडियो में सुनाई और दिखाई भी दे रहा है की पाकिस्तान की शहरयार अफरीदी उन्हीं आतंकियों के बीच बैठ कर ये बोलते सुनाई दे रहे की जब तक वो हैं कोई भी इन आतंकी संघठनो का कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
पाकिस्तान ने कई संघठनो पर लगाई है पाबन्दी
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद इंडियन एयरफोर्स के स्ट्राइक के पाकिस्तान पूरी तरह से बैकफुट पर है। इंडियन एयरफोर्स की स्ट्राइक के बाद ये साफ़ हो गया है की पाकिस्तान की सरज़मीं पर जैश-ए-मोहम्मद अपना कैम्प चलकर भारत के खिलाफ साज़िश राश्ट्र है। जिसके बाद से ही भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बनाया और दुनियाभर में उसे घेरने की कोशिश की जिसका असर दिख रहा है। पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद-दावा जैसे संगठनों पर बैन लगाया है।
हालांकि, पाकिस्तान की फितरत इसमें साफ नहीं दिख रही है क्योंकि बीते दो दशक में ऐसे कई मौके आए हैं जब उसने इन संगठनों पर बैन लगाया है। सवाल एक बार फिर यही है कि क्या ये सिर्फ दिखावे वाली कार्रवाई है।
पाकिस्तान कार्रवाई या सिर्फ दिखावा?
पुलवामा हमले के बाद दुनिया के कई देशों ने पाकिस्तान पर आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने को कहा, ना सिर्फ देश बल्कि संयुक्त राष्ट्र, FATF, UNSC की तरफ से भी पाकिस्तान पर दबाव था। यही वजह है कि उसने तुरंत एक्शन लिया और 44 संगठनों पर बैन लगाया और कुछ को हिरासत में भी लिया।
हालांकि, पाकिस्तान की इस कार्रवाई को ठोस माना जाए ऐसा कोई सबूत नहीं है। क्योंकि पाकिस्तान के ही कई लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि हम इस तरह के बैन-कार्रवाई पहले भी देख चुके हैं।