उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने मतदान के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. मामला रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले  कुम्हारन टोला इलाक़े का है. जहां इलाके में विकास कार्य न होने से ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि इलाक़े में विकास कार्य न के बराबर हुआ है, इसलिए वो इस बार मतदान करने नहीं जाएंगे. ग्रामीणों का साफ़ तौर पर कहना है कि ‘काम नहीं तो वोट नहीं’. इसके अलावा कुम्हारन टोला के निवासियों का कहना है की ‘जब काम होगा तो मतदान होगा’.

वहीं इस फैसले को लेकर ग्रामीणों में एकजुटता भी नजर आ रही है. गांव की इस मुहीम का सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी समर्थन कर रहे हैं. गांव में एक बैनर भी लगाया गया है, जिसपर लिखा गया है कि मांगे पूरी न होने पर हम लोकसभा चुनाव 2019 का बहिष्कार करते हैं.

कुम्हारन टोला  के निवासियों का कहना है कि नेता  चुनाव के  समय मतदाताओं से लोक लुभावन वादे करते हैं और वोट मिलने के बाद  क्षेत्र के विकास कार्यों को भूल जाते हैं.यहां के लोगों का  कहना है कि अगर भविष्य में भी समय पर इलाक़े में विकास कार्यों को समय पर पूरा नहीं किया गया तो सभी प्रकार के चुनाव में हमारी को हिस्से दारी नहीं होगी.

आपको बता दें कि रायबरेली  यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी  की पारंपरिक सीट है. सोनिया आज उत्तर प्रदेश  के दो दिवसीय दौरे हैं. जहां वे वो अपनी बेटी और प्रियंका गांधी के साथ नहर कोठी में तिलोई विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी.जबकि प्रियंका रायबरेली जिले के अमावां ब्लॉक और मेजरगंज में जनसभा को संबोधित करती नजर आयेंगी. गौरतलब है कि रायबरेली में 6 मई को मतदान होना है.

 

Adv from Sponsors