Vijay-Sampla

नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया):  पंजाब में बीजेपी शिरोमणि अकाली दल के साथ चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच उसे एक जोरदार झटका लगा है। पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष विजय सांपला ने इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि टिकट बटंवारे को लेकर वो नाराज चल रहे थे और सोमवार को टिकट के एलान के बाद ही उन्होने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी थी।

सुबह उन्होने अपना इस्तीफा बीजेपी आलाकमान को सौंप दिया। सोमवार को बीजेपी की तरफ से जे. पी नड्डा ने प्रेस वार्ता में पंजाब की बची हुई 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था। सांपला ने बीजेपी की दूसरी लिस्ट में शामिल कुछ नामों पर एतराज जताया था जिसके बाद से विवाद शुरू हुआ।

सांपला ने राज्य में मंत्री पद छोड़ने के लिए भी कहा है लेकिन इस पर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। अमित शाह और विजय सांपला की मुलाकात आज दिल्ली में होनी है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here