vijay-mallya-extradition-hearing-set-to-begin-from-today-in-london

एक वक्त में भारत के लिकर किंग (शराब के राजा) के नाम से मशहूर शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने के मामले पर आज लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में शुरू होगी। माल्या इस सुनवाई के लिए वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रैट कोर्ट में उपस्थित रहेंगे.

बता दें कि भारत में विजय माल्या के ऊपर काले धन को सफ़ेद करने से लेकर बैंको को चूना लगाने जैसे संगीन आरोप लगे हुए हैं और इसी के बाद माल्या भारत से फरार चल रहे हैं. भारत सरकार इस मामले में लगातार कोशिश कर रही है कि उन्हें प्रत्यर्पण करके भारत लाया जा सके.

माल्या साल 2016 के मार्च महीने से ही भातर से निकलकर ब्रिटेन में जा कर बस गये थे लेकिन भारत में उनके ऊपर लगे हुए आरोपों की वजह से उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया है और उन्हें भारत वापस लाने के लिए लगातार सरकार की तरफ से कोशिश की जा रही है.

माल्या एक समय में किंगफिशर एयरलाइन के मालिक हुआ करते थे लेकिन उन्हें अपनी एयरलाइन को बंद करना पड़ा क्योंकि उनकी एयरलाइन पर बड़ा क़र्ज़ आ गया था जिसे वो चुका नहीं पा रहे थे. किंगफिशर एयरलाइन पर कई बैंको का लगभग 9000 करोड़ से अधिक का बकाया है जिसे वो चुका नहीं पाए थे और इसी वजह से उन्हें भारत छोड़ना पड़ गया.

Read More on National News: यूपी निकाय चुनाव के बाद ईवीएम पर उठे सवाल

लेकिन इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि माल्या ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए उन्हें गलत बताया है. माल्या की बचाव टीम की अगुवाई बैरिस्टर क्लेयर मोंटगोमरी कर रही हैं जिन्हें आपराधिक व धोखाधड़ी के मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। मामले की सुनवाई 14 दिसंबर तक चलेगी जिसमें 6 व 8 दिसंबर को अवकाश रहेगा। उधर, डिफेंस टाइमटेबल के मुताबिक, 24 दिसंबर को फैसला सुनाया जाएगा। ब्रिटेन में माल्या के प्रर्त्यपण मामले की सुनवाई के दौरान केंद्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई.) की एक टीम भी मौजूद रहेगी।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here