राम मंदिर निर्माण को लेकर अभी तक तो ये तय नहीं हो पाया है कि आखिर मंदिर कब बनेगा. लेकिन, राम मंदिर के संदर्भ में विवादों और बयानों के फेहरिस्त दिन व दिन लंबी ही होती जा रही है और अब इसी फेहरिस्त में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने भी अपना नाम दर्ज करवाते हुए कहा कि राम मंदिर का निर्माण जल्द ही और उचित समय पर होगा.
इसके साथ ही उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को किसी के भी अयोध्या आने को लेकर कोई भी आपत्ति नहीं है. यहां आने का अधिकार सबको है.
इसी बीच उन्होंने 2019 में होने जा रहे प्रयागराज कुंभ को लेकर भी कहा कि राज्य सरकार 2019 के कुंभी मेले की तैयारी काफी जोरो-शोरो से कर रही है. हम तैयारी में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरत रहे हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि हम कुंभ का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से करवाएंगे और तैयारी के दौरान हम सभी मानको का अनुपालन करेंगे और गुनवत्ता से कोई समझौता नहीं करेंगे.