देश में जब से मोदी सरकार बनी है तब से लेकर अब तक दो रेल मंत्री बदले जा चुके हैं. अभी हाल ही में मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया है जिसमें रेलमंत्री सुरेश प्रभु को हटाकर उनकी जगह पर ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को रेलमंत्री बना दिया गया इसके बावजूद भी रेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि हर महीने दो से तीन बड़े रेल हादसे हो रहे हैं जिनपर रेल प्रशासन और रेल मंत्री लगाम लगाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि एक बार फिर से बड़ा रेल हादसा हुआ है जिसमें तीन लोगों की जान चली गयी है. जानकारी के मुताबिक़ ये हादसा गोवा से पटना आ रही वास्को-डि-गामा एक्सप्रेस में हुआ हा. बता दें कि जब यह ट्रेन उत्तरप्रदेेश के चित्रकूट ज़िले के माणिकपुर में पहुंची तब इसके 13 कोच पत्री से उतर गये. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है और भारी संख्या में लोग घायल हुए हैं.
रेल मंत्रालय ने हादसे में मरनेवाले के परिवार को 5 लाख और गंभीर रूप से घायल 1 लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये का मुआवजा दिया गया। इस हादसे में मरने वाले दो लोगों की पहचान की जा चुकी है जबकि एक शख्स की पहचान नहीं हो सकी है. हादसे में बिहार के बेतिया के रहने वाले रामस्वरूप पटेल और उनके बेटे दीपक पटेल की मृत्यु हुई है। बता दें कि इस हादसे में घायल हुए यात्रियों को तत्काल प्रभाव से अस्पताल पहुंचा दिया गया थक जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है.
लेकिन अब इस हादसे के बाद लोगों में ट्रेन को लेकर काफी खौफ है. जहाँ एक तरफ देश में बुलेट ट्रेन चलाने की बात की जा रही है वहीँ दूसरी तरफ रेल प्रशासन देश की आम ट्रेनों का रख-रखाव नहीं कर पा रहे हैं और आए दिन वो हादसे का शिकार हो जाती हैं. अब लोगों के मन में यह ये सवाल है की देश की लचर रेल व्यवस्था कब ठीक हो पाएगी.
Read More on National News: रेल प्रशासन की भारी चूक: मध्यप्रदेश पहुंची महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेन
चश्मादीदों के मुताबिक सतना से निकलकर मानिकपुर से गुज़रते हुए यह हादसा हुआ था। पटना जंक्शन पर ट्रेन आने वाली है, अपने परिजनों की जानकारी लेने के लिए लोग पटना जंक्शन पर मौजूद हैं।
रेल दुर्घटना की चपेट में आए मृतकों के नाम
1. दीपक पटेल पुत्र रामस्वरूप पटेल उम्र 25 साल पता उमरशेखर आलम थाना मज़ोलिया जिला बेतिया
2. गोल्लू कुमार पुत्र दीपक पटेल आयु 06 साल का पता ऊपर
3. मृतक अज्ञात युग करीब 25 साल
घायल की सूची
1. अजय कुमार पुत्र जमुना प्रसाद उम्र 41 साल पता सुदामी थाना भगवद नगर जिला सिवान
2. अरविंद वर्मा पुत्र आनंद कुमार वर्मा आयु 24 वर्ष निवासी अर्दलि लोकेशन थाना वाराणसी जिला वाराणसी
3. रिनकी कुमारी पत्नी अर्जुन कुमार आयु 24 साल निवासी संवर्धन थाना साउथ रेलवे स्टेशन गोआ
4. इंदल चौहान पुत्र रामकरन चौहान उम्र 24 साल पता चिरौली थाना चोपन जिला सोनभद
5. अभिषेक कुमार पुत्र अशोक कुमार आयु 26 साल पता नागपुर पुलिस थाना नदरी गंज जिला नवादा
6. राजकुमार दास बेटा नगीना दास उम्र 28 साल पता पंचमी मुबारक थाना राजा शंकर जिला वैशाली।
7. मजीत देवी विवाह संजीव शाह उम्र 22 साल पता तेजपुर जापर थाना उजियरापुर जिला समस्तपुर
8. चंद्रशेखर पुत्र विश्वनाथ पता सोनभाड़
9. रामेश्वर पुत्र रामनरायण आयु 50 साल गांव और थाना भेल्डी जिला छपरा
पूर्व मध्य रेल की सीपीआरओ ने जानकारी दी है कि आज सुबह 4.28 बजे मानिकपुर स्टेशन के एडवांस सिग्नल पर 12741 वास्कोोडिगामा-पटना एक्सप्रेस डिरेले हो गया है जिसमें इस गाड़ी के एस -3 से एस -11 तक के डिब्बे, 2 जनरल कोच और 2 एक्स्ट्रा कोच प्रभावित हुआ है
पूर्व मध्य रेल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है-
जलापुर 0761-2677746
कटनी-07622-297468
सतना 07672-228510
पटना 0612-220 9 667
इसके अलावा कुछ और नंबर जारी किए गए हैं-
ऐडिशनल नंबर, मुगलसराय के लिए
05412-251258
05412-254148
पटना और बेतिया जंक्शन पर मची है अफरा-तफ़री
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पटना जंक्शन पर अफरा-तफ़री मची हुई है, साथ ही यह बताया जा रहा है कि बक्सर जिले के कई लोग इस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। बक्सर रेलवे स्टेशन पर भी लोग अपने परिजनों की जानकारी लेने के लिए स्टेशन पहुंचे हैं
चित्रकूट जिले के एसपी प्रताप गोपींदर यादव ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए हैं। रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि घायल लोगों को चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं। हम राहत और बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है घायलों को मानिकपुर और चित्रकूट की अस्पताल में भर्ती कराया गया है।