भोपाल। परवलिया सड़क थाना क्षेत्र स्थित मुबारकपुर ढाबा के पास देर रात करीब एक बजे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक पिकअप वाहन को रोका। वाहन में गौवंश होने के कारण पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप सवार चालक समेत तीन लोगों से गौवंश के दस्तावेज मांगे, लेकिन वह दस्तावेज नहीं दिखा सके। पिकअप वाहन में क्षमता से अधिक गौवंश होने के कारण पुलिस ने वाहन में सवार तीनों आरोपियों पर पशुक्रूरता अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बीती रात करीब एक बजे सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन में गौवंश का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस की टीम सूचना पर मुबारकपुर ढाबा के पास पहुंची। वहां पुलिस ने एक पिकअप वाहन से आधा दर्जन मवेशी से भरी पिकअप के चालक उमेश पाल और साथ ही वाहन में मौजूद शुभम समेत राजकुमार से गौवंश के बारे में दस्तावेज मांगे, लेकिन वह दस्तावेज नहीं दिखा सके। छोटे से पिकअप वाहन में छह मवेशी बेतरतीब तरीके से भरे हुए थे। लिहाजा पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के पधाकिारी शैलेंद्र मीणा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि पिकअप में आधा दर्जन गाय के बछड़े थे, जिन्हें बैरसिया से देवास ले जाया जा रहा था।