धागे की कीमत ।

406

चंचल भू

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की शादी का निमंत्रण गांधी जी को भी मिला । गांधी जी जेल में थे , बोले उपहार क्या दें । चुनांचे अपने हाथ से काते गए सूत से एक छोटा सा टेबल क्लॉथ खुद बनाया और उसे ब्रिटेन भेज दिया । सारी दुनिया से 2500 उपहार आये थे जिसमें बापू का बनाया हुआ यह छोटा सा कपड़े का टुकड़ा भी था । वक्त गुजर गया । भारत आजाद हुआ । बापू की हत्या हुई । अरसे बाद बापू के सौंवे जन्मदिन पर ब्रिटेन म्यूजियम ने बापू की याद मे एक प्रदर्शनी का आयोजन किया । उसमे तलाश हुआ कि बापू ने जो कपड़ा भेजा था , वह कहां है । अंत मे वह महारानी के निजी संग्रह से निकला । हाथ के कते सूत से बने कपड़े की कीमत ब्रिटेन जानता है , आदर करता है और भारत आज उसी लूम के खिलाफ आदेश निकाल रहा है । जिस महारानी की शादी में यह कीमती उपहार दिया गया था , उसी महारानी का सुपुत्र प्रिंस चार्ल्स बापू को याद कर रहा है , श्रद्धांजलि दी रहा है । आप भी सुनें 

Adv from Sponsors