भारत में कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन की मुहिम लगातार तेज और व्यापक करने की कोशिशें हो रही हैं. इस क्रम में भारत के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वैक्सीन की खुराक देने में भारत ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है, वो भी तक जब भारत में टीकाकरण अभियान करीब एक महीने बाद शुरू हुआ था। इतना ही नहीं, इस मामले में भारत ब्रिटेन, इटली, जर्मनी और फ़्रांस से भी आगे चल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 32.36 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। अमेरिका अब तक 33.33 करोड़ कोविड-19 डोज़ दे चुका है।

बता दें कि 24 जून की सुबह 8 बजे तक देश में 32,36,63,297 डोज दिए जा चुके हैं। वहीं, यूएस में ड्राइव शुरू होने के बाद से अब तक कुल 32,33,27,328 खुराकें दी गई हैं। खास बात यह है कि भारत में 16 जनवरी, 2021 से वैक्सीनेशन शुरू हुआ था, जबकि अमेरिका में 14 दिसंबर, 2020 से ही वैक्सीन लगाई जाने लगी थी. आप ऊपर दिए गए लिस्ट में अन्य पांच देशों के आंकड़े देख सकते हैं।

अगर कोरोना वायरस के ताज़ा आंकड़ों की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 46,148 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 979 मरीजों की मौत हुई है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 5,72,994 हो गई है, जोकि कुल मामलों का 1.89 फीसदी है।

Adv from Sponsors