uzma ahmed returned from pakistan said pakistan is well of death

नई दिल्ली : पाकिस्तान में जबरन शादी का शिकार बनी भारतीय नागरिक उज़मा को वापस भारत ले आया गया है. भारत लौटकर उज़मा काफी खुश नज़र आ रही हैं. इस मौके पर उज़मा ने जमकर विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की तारीफ़ की और उनका शुक्रियादा भी किया। इस दौरान उज़मा ने पकिस्तान में अपने साथ हुई आपबीती सुनाई.

उज़मा ने कहा कि पाकिस्तान के शख्स ने धोखे से मुझसे शादी की. वहां मुझे धमकियां दी गईं. टॉर्चर किया गया. उन्होंने कहा कि पाक जाना बहुत आसान है लेकिन वहां से वापस निकल कर आना बहुत मुश्किल. पाकिस्तान मौत का कुआं हैं.

उज़मा ने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सुषमा मैम को जितना थैंक्स बोलूं उतना ही कम है. उनका मुझे फोन आता था कि तुम भारत की बेटी हो. तुम्हें कुछ नहीं होगा. वो हमेशा तसल्ली देती रहती थीं जिससे मुझे बड़ा हौसला मिला.

उज़मा ने कहा कि जो मुस्लिम लड़कियां सोचती हैं कि पाकिस्तान अच्छा है, पर जो अरेंज मैरेज कर वहां जाती हैं वो भी रो रही हैं. वो भी चाहती हैं कि किसी तरह से इंडिया आ जाएं. वहां एक-एक घर में दो-तीन-चार पत्नियां हैं. यहां जो भी है, फ्रीडम है. मुझे गर्व है इस देश पर. पाकिस्तान में महिलाएं छोड़िए वहां तो आदमी भी सेफ नहीं है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here