माइक्रो ब्लॉग्गिंग साईट ट्विट्टर पर एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियाँ बटोर रही है. इस तस्वीर में कुछ महिलाएं थानेदार को पानी से नहलाती नज़र आ रही हैं. जो लोगों में कौतुहल का विषय बनी हुई हैं.
ट्विट्टर यूजर सचिन कौशिक के ट्विट्टर हैंडल से शेयर की गई ये तस्वीरें उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले की हैं. जो साल 2015 की बताई जा रही हैं. सचिन ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि जनपद सिद्धार्थनगर,2015महिलाओं का एक झुंड लोटा,बाल्टी और जग में पानी लिए थाने में प्रवेश हुआ.थाने वाले अचंभित …समझ से परे था कि माजरा क्या है?तब एक महिला बोली साहेब,वर्षा नहीं हो रही, यहाँ मान्यता है कि इलाके के राजा को नहलाया जाय तो वर्षा हो जाती है।जिसके बाद एसो साहब चुपचाप बैठ गए.
जनपद सिद्धार्थनगर,2015
महिलाओं का एक झुंड लोटा,बाल्टी और जग में पानी लिए थाने में प्रवेश हुआ।
थाने वाले अचंभित..समझ से परे था कि माजरा क्या है?
तब एक महिला बोली साहेब,वर्षा नहीं हो रही, यहाँ मान्यता है कि इलाके के राजा को नहलाया जाय तो वर्षा हो जाती है।SO साहब चुपचाप बैठ गए😀 pic.twitter.com/tp8vh7aFTw
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) April 30, 2019
फिर क्या हुआ इसका अंदाजा आप तस्वीरों से लगा ही सकतें हैं. और यह सब हुआ उस अन्धविश्वास के चलते जो सालों सालों साल हमारे देश में चला आ रहा है. अब इस प्रथा से इलाक़े में कितनी बरसात हुई इसका तो पता नही लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस तस्वीर पर जमकर मजे जरूर लिए हैं. आप भी देखिये कुछ मजेदार रिएक्शन….