yogi-muslims

नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ आंदोलन को एक दिशा देते हुए प्रदेश में बड़ा कदम उठाया था। योगी सरकार ने उसला किया है कि गरीब परिवार में जन्मी बेटी को सरकार की तरफ से 50 हजार रुपये का बॉन्ड दिया जाएगा। इस योजना को भाग्य लक्ष्मी योजाना का नाम दिया है। 50 हजार के बॉन्ड से अलग मां को 5100 रुपये भी दिए जाएंगे।

सरकार के महिला कल्याण विभाग ने इस पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार के कदम से भ्रूण हत्या जैसे मामलों को काफी हद तक नियंत्रण में लाया जा सकेगा। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वो अपने अपने इलाके में जाएं और लोगों को 100 दिनों के एजेंडे के बारे में बताएं। इसके अलावा बिजली की समस्या को देखते हुए खास निर्देश दिए गए हैं कि अस्पतालों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा गांवे में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक निश्चित तौर पर बिजली मुहैया कराई जाए।

योगी सरकार का विशेष ध्यान बुंदेलखंड को लेकर भी है। बुंदेलखंड में पानी की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने केन-बेतवा लिंक नहर परियोजना के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को साफ साफ कहा गया है कि अगर किसी योजना में पैसे की बर्बादी दिखाई देती है तो तुरंत अवगत कराया जाए। अन्यथा बाद में गड़बड़ी पाई जाने पर अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here