पणजी: गोवा में बुर्का पहनकर महिलाओं के टॉयलेट में घुसने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना पणजी के सेंट्रल बस स्टैंड की है. जहां एक व्यक्ति के बुर्का पहनकर महिलाओं के टॉयलेट में घुसने से अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के हत्थे चढ़ा शख्स एक सरकारी कर्मचारी बताया जा रहा है.
गोवा पुलिस के मुताबिक वेश बदलकर महिलाओं के टॉयलेट में घुसने वाले व्यक्ति की पहचान विरजिल फर्नांडिस के तौर पर हुई है. जो की एक सरकारी कर्मचारी है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 419 के तहत मामला दर्ज करते हुए जाँच शुरू कर दी है. इस मामले से जुड़ा एक वीडियों भी सामने आया है. जिसमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह वेश बदलकर महिलाओं के टॉयलेट में घुसने वाले इस शख्स को वहां मौजूद लोगों ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.
आज कल पुरुषों के लिए प्रतिबंधित और सिर्फ महिलाओं के बनाई गई जगहों पर परुषों द्वारा बुर्का पहनकर प्रवेश करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते दिनों केरल इडुकी जिले के थोडुपुझा से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जहां बुर्का पहनकर एक पुलिस अधिकारी महिलाओं के लेबर रूम जा घुसा था.
लेकिन जब वहां मौजूद महिलाओं को उसपर कुछ शक हुआ तो उन्होंने शोर मचा दिया जिसके बाद उस शख्स को पुलिस ने धर दबोचा.
देखें वीडियो :