बाबा अमरनाथ और वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। सूत्रों की मानें तो, वैष्णो देवी की यात्रा के रास्ते में सांझी छत्त के पास जंगलों में संदिग्ध आतंकियों के देखे गए है। बताया जा रहा है कि देर शाम उस इलाके में चार से पांच संदिग्ध घूमते दिखाई दिए हैं, जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फिलहाल यात्रा भी रोक दी गई है। सर्च ऑपरेशन के दौरान भैरो घाटी और यात्रा के प्राचीन मार्ग को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि नए मार्ग से यात्रियों को जाने की छूट दी जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक सेना को जानकारी मिली थी कि, सांझी छत्त के आसपास चार से पांच संदिग्ध जंगल में मंडराते हुए देखे गए है। बताया जाता है कि सांझी छत्त टावर के जरिए यह सूचना मिली है कि कुछ आतंकी जंगलों में छुपे हुए हैं लेकिन ये पता नहीं लग सका है कि संदिग्ध कहां मौजूद हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने सांझी छत्त के आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। इनपुट के बाद पूरे इलाके कि सुरक्षा और चाक चौबंध कर दी गई है और सांझी छत्त पर पुलिस, सीआरपीएफ व सेना के कई बड़े अधिकारी पहुंच चुके हैं और मामले का जायजा लिया जा रहा है।
यात्रियों को दूसरे रास्ते से भेजा जा रहा है ताकि अफरा तफरी का माहौल न बनें।भैरो घाटी मार्ग और प्राचीन मार्ग को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। इस बारे में फिलहाल पुलिस प्रशासन तथा श्राइन बोर्ड प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।