चौथी दुनिया की ख़बर का बड़ा असर हुआ है. आपको बता दें कि चौथी दुनिया ने सबसे पहले कुमार आशीष को लेकर खुलासा किया था. चौथी दुनिया की रिपोर्ट में सामने आया था कि 2005 में बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान गणित का पर्चा लीक करने के मामले में बिहार पुलिस कुमार आशीष को गिरफ्तार कर चुकी है. जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए बिहार में जेडीयू ने भी कुमार कुमार आशीष की न्युक्ति को लेकर हल्ला बोला था. वहीं मामले को तूल पकड़ता देख और एक दागदार छवि के नेता को प्रियंका गांधी का सहयोगी बनाए जाने से पर उठ रहे सवालों के चलते राहुल गांधी ने कुमार आशीष को सचिव पद से हटा दिया है.
Sachin Naik replaces Kumar Ashish as AICC Secretary attached with Congress General Secretary for UP-East Priyanka Gandhi Vadra. pic.twitter.com/OTlvzACGRX
— ANI (@ANI) February 20, 2019
2005 पेपर लीक मामले में गिरफ्तार होने के बाद कांग्रेस ने कुमार आशीष को पार्टी से निष्कासित तक कर दिया था.वैसे यह कोई इकलौता मामला नहीं है इसके अलावा भी जूली नाम की एक लड़की ने भी कुमार आशीष पर सदाकत आश्रम में शराब पीकर छेड़खानी करने का आरोप लगाया था. लेकिन कांग्रेस के दबाव के चलते यह मामला थाने तक नहीं पहुंचा. कुमार आशीष यूथ कांग्रेस के बिहार में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर अपनी सेवायें दे चुके हैं. कुमार आशीष को पिछले विधानसभा चुनाव में पटना से विधानसभा का टिकट भी दिया गया था साथ ही कुमार आशीष बिहार में सदस्यता अभियान के प्रभारी भी बनाए गए थे.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश मेंअपना ज़ोर लगा दिया है. पूर्वी उत्तरा प्रदेश की कमान प्रियंका को सौंपी गई है तो पश्चिमी यूपी में मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने प्रभारी बनाया है. इस बीच दोनों की मदद के लिए तीन सचिव भी नियुक्त किये गए. लेकिन इनकी न्युक्ति के साथ ही नया विवाद खड़ा हो गया. प्रियंका की टीम में शामिल किये गए बिहार यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष को लेकर कांग्रेस को आलोचनों का सामना करना पड़ रहा है.