बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) [भारत], 25 जुलाई : उत्तर प्रदेश पुलिस ने यहां मुठभेड़ में वांछित अपराधी टिंकू कपाला को मार गिराया।
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम के साथ मुठभेड़ के दौरान सिर पर एक लाख रुपये का इनाम रखने वाला टिंकू कपाला घायल हो गया था। उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉ अरविंद चतुर्वेदी, एसपी बाराबंकी ने बताया, “टिंकू कपाला एक लाख का गिरफ़्तारी इनाम रखने वाला अपराधी, स्पेशल टास्क फोर्स की टीम के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया था। बाद में उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।”
आरोपी के खिलाफ करीब 15 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी।
शातिर अपराधी टिंकू कपाला उर्फ कमल किशोर मूलरूप से लखनऊ के 417/1276 दिलराग बारादरी निवाजगंज, थाना चौक का रहना वाला था। उसने कई वारदात को अंजाम दिया था और पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।
एसटीएफ के प्रभारी एसएसपी विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक शुक्रवार देर रात में मुखबिर की सूचना पर बाइक से जा रहे दो संदिग्धों को रोका गया। इस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
वहीं इस घटना में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। इनके बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ जानकारी नहीं दी जा रही।
टिंकू का अपराधिक रिकॉर्ड:
अक्टूबर 2014 में टिंकू कपाला ने साथियों संग मिलकर पुणे के हडब्सर स्थित लोनी गृह प्राइवेट लिमिटेड ज्वैलर्स के यहां एक करोड़ की लूट की थी।
दिसंबर 2014 में पीएमजे जेम्स ज्वैलर्स के यहां पांच करोड़ की लूट की।
2015 में गुजरात के बड़ौदा में कल्याण ज्वैलर्स के यहां टिंकू कपाला ने साथियों के साथ मिलकर 60 लाख की लूट की थी। इस दौरान टिंकू कपाला उर्फ कमल किशोर श्रीवास्तव को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।
नेपाल के धनगढ़ी में फरवरी व मार्च 2017 में दो किग्रा व एक किग्रा सोने की लूट में भी टिंकू का नाम सामने आया था।