नई दिल्ली। सीएम योगी आदित्यनाथ के आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी देखने को मिली। पिछले 6 महीनों में 420 एनकाउंटर हुए हैं जिसमें 15 कुख्यात अपराधियों को मार गिराया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक यूपी पुलिस ने 20 मार्च 2017 से 14 सितंबर 2017 के बीच 420 एन्काउंटरों को अंजाम दिया और जिसमें 1106 अपराधियों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस की ओर से पिछले 6 महीने में की गई मुठभेड़ों में 15 अपराधियों को ठिकाने लगाया गया। जबकि 84 क्रिमिनल्स घायल हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक मेरठ में सबसे ज्यादा 193 एनकाउंटर हुए हैं जबकि लखनऊ में सबसे कम 7 मुठभेड़ों की जानकारी मिली है। अपराधियों की जवाबी कार्रवाई में 88 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए 1106 अपराधियों में से 868 क्रिमिनल्स वो हैं, जिन पर पुलिस की ओर से इनाम घोषित किया गया था। इन मुठभेड़ में योगी आदित्यनाथ सरकार के जिले गोरखपुर में भी 2 मुठभेड़ में भी हुई है और 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है।