पुलिस ने कासगंज हिंसा में चंदन गुप्ता को गोली मारने वाले सलीम को गिरफ्तार कर लिया है. कासगंज मामले में यह पुलिस की अहम कामयाबी मानी जा रही है. चंदन गुप्ता की हत्या में सलीम वर्की समेत उसके दो भाइयों नसीम और वसीम को भी आरोपी बनाया गया है. हिंसा वाले दिन से ही पुलिस को सलीम की तलाश थी. पुलिस का कहना है कि अब जल्द ही नसीम और वसीम को भी पकड़ लिया जाएगा.
गिरफ्तारी के बाद सलीम से हुई पूछताछ के आधार पर यूपी पुलिस के लॉ एंड ऑर्डर एडीजी आनंद कुमार ने बताया कि सलीम ही वह शख्स है जिसने अपने घर की बालकनी से चंदन पर गोली चलाई थी. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में पुलिस ने कई हथियार बरामद किए हैं, जिनका मिलान चंदन के शरीर से निकली गोली से किया जा रहा है. यूपी पुलिस ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है.
गौरतलब है कि 26 जनवरी के मौके पर कासगंज में विश्व हिन्दू परिषद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने तिरंगा यात्रा निकाली थी. मुस्लिम बहुल इलाके से यात्रा गुजरने के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें हुई गोलीबारी में चंदन गुप्ता की मौत हो गई. यूपी सरकार ने पूरे मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी है.