up-minister-satyadev-pachauri-gunner-pistol-inside-mri-machine-stopped-working

नई दिल्ली : जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनी है तभी से प्रदेश की जनता ये उम्मीद लगाए बैठी है कि क़ानून व्यवस्था में कुछ सुधार आएगा लेकिन ऐसा होता हुआ नज़र नहीं आ रहा है बल्कि क़ानून व्यवस्था दुरुस्त होने की जगह बद से बद्तर होती जा रही है और इसी का एक नमूना आज लखनऊ के लोहिया अस्पताल में देखने को मिला है.

लखनऊ में यूपी सरकार में मंत्री सत्यदेव पचौरी के गनर की दबंगई सामने आई है जिसके चलते अब लोहिया अस्पताल के मरीजों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. दरअसल मंत्री सत्यदेव पचौरी अस्पताल में इलाज कराने गए थे. इस दौरान मंत्री का सुरक्षा गार्ड एमआरआई मशीन वाले कमरे में पिस्टल लेकर अन्दर घुस आया. जिसके बाद मैग्नेटिक फील्ड के चलते पिस्टल मशीन में चिपक गई और मशीन ने काम करना बंद कर दिया.

मंत्री लोहिया अस्पताल में अपना एमआरआई टेस्ट कराने पहुंचे थे. नियमों के मुताबिक इस कमरे में कोई भी लोहे की चीज़ लाना मना होता है क्योकि इससे मशीन खराब होने का खतरा बन जाता है. लेकिन ये बाद शायद मंत्री जी को समझ नहीं आई और गनर साहब अपनी लोडेड पिस्टल लेकर जबरदस्ती कमरे में घुस आए.

गनर के कमरे में दाखिल होते ही मैग्नेटिक फील्ड की वजह से पिस्टल एमआरआई मशीन में जाकर चिपक गयी और मशीन ने काम करना बंद कर दिया. जानकारी के मुताबिक़ कमरे के बाहर मौजूद स्टाफ ने गनर को कमरे में जाने से रोका था लेकिन गनर साहब इतनी जल्दी में थे कि उन्होंने स्टाफ की बात को अनदेखा किया और कमरे के अन्दर घुस आए.

जानकारी के मुताबिक़ इस घटना के बाद एमआरआई मशीन पूरी तरह से खराब हो चुकी है जिसे वापस ठीक करने में लगभग दो हफ्ते का समय लगेगा जबकि तकरीबन 50 से 50 लाख का खर्च भी आएगा. इस घटना के बाद अब सवाल ये उठता है कि क्या जो नियम बनाए जाते हैं वो नुताओं और मत्रियों पर लागू नहीं होते। मंत्री के गनर की दबंगई के बारे में एक बात तो साबित हो गयी है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पिछली सरकारों से भी खराब हो गयी है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here