up-government-report-card-of-100-days

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपनी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल का ब्यौरा दिया है. इस दौरान योगी ने कहा कि उन्हें अपनी योजनाओं और नीतियों से हुए प्रदेश को हुए फायदे से संतोष मिला है. योगी ने कहा कि अब उन्हें सकारात्मक बदलाव दिखाई दे रहे हैं. लेकिन अगर आकड़ों की माने तो ऐसा कुछ है नहीं क्योंकि योगी के कार्यकाल में बदलाव के नाम पर सिर्फ वादे किए गए हैं लेकिन उनको पूरा करने की दिशा में सिर्फ कुछ कदम ही बढ़ाए गए हैं.

इस मौके पर योगी काफी खुश नज़र आ रहे हैं लेकिन प्रदेश की जनता कुछ ख़ास खुश दिखाई नहीं दे रही है और इसका कारण हैं अधूरे वादे जो सिर्फ कागजों पर ही पूरे हुए हैं लेकिन हकीकत से इनका कोई सम्बन्ध नहीं है. अगर उदाहरण के तौर पर देखें तो फिर चाहे वो प्रदेश की सड़के हों या फिर चौपट क़ानून व्यवस्था. हर जगह प्रदेश की जनता को बस धोखा ही मिला है.

अपना 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने के अवसस्र पर सीएम योगी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं

– हम यूपी की सड़कों को गड्ढामुक्त व प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं।

– पहले सौ दिनों में ही शहरी क्षेत्रों में 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की। वहीं, तीर्थस्‍थानों पर 24 घंटे बिजली देने का निर्णय लिया।

– नोएडा के जेवर में एयरपोर्ट बनाने पर केंद्र सरकार ने सहमति दी। ये करार पिछले 15 वर्षों से अधर में था।

– एंटी रोमियो स्‍क्वायड से महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं। कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए मुखबिर योजना शुरू की।

– शिक्षा में सुधार के लिए सरकार प्रतिबद्घ है। ‌विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म, किताबें व बैग सरकार उपलब्‍ध करवाएगी।

वहीं, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमने जितना काम 100 दिनों में किया वो पिछली सरकारें अपने पूरे कार्यकाल में भी नहीं कर पाईं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here