प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिद्धार्थनगर और वाराणसी दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने सिद्धार्थनगर में माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने आर्ट गैलरी का निरीक्षण किया। पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए जनता को भोजपुरी में प्रणाम किया। संबोधन के बाद पीएम मोदी यहां से वाराणसी के लिए रवाना होंगे। करीब डेढ़ घंटे के वाराणसी दौरे में पीएम मोदी वाराणसी की पांच हजार 190 करोड़ रुपये की 28 विकास परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। इस दौरान देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए 65 हजार करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का भी शुभारंभ करेंगे।
पीएम मोदी ने बटन दबाकर सिद्धार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय के अलावा देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, गाजीपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर और मिर्जापुर मेडिकल कालेज का लोकार्पण किया।
अपने स्वागत भाषण में सीएम योगी ने कहा कि 1947 के पहले उत्तर प्रदेश में 3-4 मेडिकल कॉलेज थे, 1947 से 2016 तक उत्तर प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में केवल 12 मेडिकल कॉलेज बन पाए थे।
- -पीएम मोदी मंच पर पहुंचे। सीएम योगी ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा अर्पित कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
- -पीएम मोदी सिद्धार्थनगर पहुंच गए हैं। साथ में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं। थोड़ी ही देर में पीएम मंच पर पहंचेंगे। इसके बाद वह नौ मेडिकल कालेजों का लोकार्पण करेंगे।
- -सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गोरखपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए सुबह 8.50 बजे रवाना हुए।
- – सड़क के दोनों तऱफ की प्राचीन इमारतों को उनके मूल स्वरुप के साथ खूबसूरत बनाया गया है।
- -प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गौदोलिया से दशाश्वमेध घाट तक खूबसूरत गुलाबी पत्थरों से बने गलियारे का शुभारंभ भी करेंगे।
- -योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे में आई कमियों को दूर करने की कोशिश की जाएगी।
- -योजना का उदेश्य यही है कि महामारी के दौरान पूरा देश मजबूती से इसके खिलाफ लड़ सके
- -इस योजना के तहत सरकार पांच साल में 64,180 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है।
- -पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है।
- -नौ मेडिकल कालेजों का लोकार्पण करने के साथ ही प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे।
- -गोरखपुर से सीएम योगी संग पीएम मोदी सवा दस बजे सिद्धार्थनगर पहुंचेंगे।
- -पीएम आज सबसे पहले सुबह 9.40 पर गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे।