नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : सातवे चरण के मतदान के क्रम में आज उत्तर प्रदेश के सात जिलों की 40 सीटों के लिए बुधवार को वोट डाले गए. इसके साथ ही यूपी विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए. अब 11 मार्च को इस चुनाव के नतीजे आने के बाद ही ये पता चल पायेगा कि कोण सी पार्टी यूपी में सरकार बनाएगी. सातवें चरण के चुनाव से एक दिन पहले लखनऊ में आतंकी से हुई मुठभेड़ को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर अर्धसैनिक बल तैनात कर दिया गया था.
आखिरी चरण में गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और जौनपुर की विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. अंतिम चरण के मतदान के चलते 7 जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. इस चरण की 3 विधानसभा सीटें (दुद्धी, राबर्ट्सगंज और चकिया) नक्सल प्रभावित इलाकों में आती हैं इस वजह से यहां मतदान शाम 4 बजे ही समाप्त कर दिया गया, जबकि बाकि 37 सीटों पर मतदान शाम 5 बजे तक हुआ.
वोटिंग की LIVE UPDATE:
-वाराणसी में 63% वोटिंग हुई
– शाम 5 बजे समाप्त हुआ यूपी में अंतिम चरण का मतदान, अब 11 मार्च का इंतजार
– शाम 4 बजे तक यूपी विधानसभा चुनावों के अंतिम चरण की 40 सीटों पर करीब 56% मतदान
-वाराणसी में 3 बजे तक 53.45% वोटिंग हो चुकी है.
-चंदौली में 3 बजे तक 55.5%, मिर्जापुर में 55.92% वोटिंग.
-चंदौली में 1 बजे तक 36.5 प्रतिशत, गाजीपुर में 35.57% मतदान.
-यूपी में 1 बजे तक 37.68% वोटिंग.
-भदोही में 1 बजे तक 37.37% मतदान.
-वाराणसी में 1 बजे तक 41% मतदान.
-मिर्ज़ापुर में 1 बजे तक 43 प्रतिशत मतदान.
-सोनभद्र में 1 बजे तक 39.7 फीसदी वोटिंग.
-यूपी में 12 बजे तक 26 फीसदी मतदान.
-यूपी चुनाव के 7वें चरण में 11 बजे तक कुल 22.84% वोटिंग दर्ज की गई.
-11 बजे तक वाराणसी में 26%, जौनपुर में 21.5% वोटिंग दर्ज.
-वाराणसी नॉर्थ में बूथ नंबर 76 पर बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने डाला वोट.
-यूपी में 9 बजे तक कुल 10.43% वोटिंग
-अपना दल की नेता और यूनियन मिनिस्टर अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में बूथ नंबर 335 पर वोट डाला.
-सोनभद्र में 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान.
-गाजीपुर में सुबह 9 बजे तक 15 फीसदी मतदान.
– मणिपुर में शुरुआती दो घंटे में 20 फीसदी वोटिंग.
-चंदौली में 9 बजे तक 8 फीसदी मतदान
-वाराणसी में 9 बजे तक 11.97 फीसदी वोटिंग
-मिर्ज़ापुर में 9 बजे तक 13.2 प्रतिशत मतदान हुआ.
वोट डालने गई महिला की हुई मौत
चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा सीट के जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज चंदौली के बूथ पर वोट देने जा रही महिला की मौत हो गई। इसके बाद महिला के परिजन शव को घर ले गए।
मंगलवार को लखनऊ में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान सात जिलों की 28 सीटों पर हो रहा है। इन जिलों में भदोही, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र और वाराणसी शामिल हैं।