up cm, rajnath singh, narendra modi, yogi aditya nath, bjp

नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने बहुमत हासिल करके जीत का नया अध्याय लिख दिया है ऐसे में अब सभी की नज़रें उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के ऐलान पर टिकी हुई हैं. अभी तक कयास लग रहे थे की यूपी के अगले मुख्यमंत्री का फैसला केशव प्रसाद मौर्या और योगी आदित्यनाथ के बीच किया जायेगा लेकिन इन दोनों के नाम को अब सीएम लिस्ट से लगभग अलग ही माना जा रहा है.

अब उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान शनिवार को कर दिया जाएगा लेकिन उससे पहले सीएम के नाम के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय संगठन महामंत्री राम लाल के नाम को लेकर चर्चा तेज़ हो गयी है.

बीजेपी ने अपने नवनिर्वाचित विधायकों की 18 मार्च को शाम पांच बजे लखनऊ में बैठक बुलाई है। बैठक में नए सीएम के नाम पर मुहर लगेगी। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम की दावेदारी को सिरे से ख़ारिज कर दिया था इसके बावजूद उनके और रामलाल के नाम की चर्चा तेज़ है.

सबसे दिलचस्प बात है कि गूगल ट्रेंड में मुख्यमंत्री की रेस में मनोज सिन्हा का नाम सबसे ऊपर है। टीवी पर अलग अलग सूत्रों के हवाले से चल रही खबरों में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को इस रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है।

इन दोनों नेताओं के अलावा गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, उमा भारती, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रीकान्त शर्मा, सुरेश खन्ना के नाम भी सीएम की दौड़ में शामिल हैं।

पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के लिए केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव को पर्यवेक्षक बनाकर भेज रहा है। ये दोनों नेता शनिवार सुबह लखनऊ पहुंच रहे हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि दोपहर व शाम की बैठक के बाद प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

इस बीच भाजपा नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश के सभी विधायकों से लखनऊ पहुंचने को कहा है। शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी के राज्य के सभी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ के कुछ वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।

गुरुवार सुबह भाजपा संसदीय दल की बैठक से बाहर निकलते हुए शाह ने पत्रकारों के सवाल पर हंसी मजाक के अंदाज में अपने साथ चल रहे केशव मौर्य की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जिसे केशव तय कर देंगे, उसे बना देंगे। शाह के इस बयान पर भी कयास लगते रहे।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here