उत्तर प्रदेश के सीएम के नाम का फैसला हो चूका है. गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को लखनऊ में चल रही विधायक दल की बैठक के बाद यूपी का अगला मुख्यमंत्री घोषित कर दिया गया है. इस बैठक में शामिल होने के लिए यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ लखनऊ पहुंचे थे.
योगी आदित्यनाथ लगातार 5 बार से सांसद हैं और यूपी में बीजेपी की हिंदुत्ववादी राजनीति के चेहरे माने जाते हैं। हिन्दू युवा वाहिनी के संस्थापक आदित्यनाथ तमाम हिन्दू संगठनों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. दस वर्षों से अधिक समय तक वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे.
- राजपूत परिवार से आनेवाले योगी आदित्यनाथ ने स्नातक (विज्ञान) की उपाधि एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से प्राप्त की है.
- योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे. विधायक दल की बैठक में मुहर लगी.
- विधायक दल की बैठक में विधायकों ने योगी आदित्यनाथ का ताली बजाकर किया स्वागत.
- योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाई गई.
- 12वीं लोकसभा में योगी आदित्यनाथ सबसे कम उम्र के सांसदों में शामिल थे. उस वक्त उनकी उम्र महज 26 साल थी.
- आदित्यनाथ 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए.
- वर्तमान में वे गोरखपुर से सांसद होने के साथ ही गोरखनाथ मंदिर के महंत भी हैं.
- 12 सितंबर 2014 को महंत अवैद्यनाथ की मृत्यु के बाद आदित्यनाथ को यह पद सौंपा गया.
- योगी आदित्यनाथ ने नाथ सम्प्रदाय के मद्देनजर 14 सितंबर 2014 को गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर का निर्माण करवाया.
मनोज सिन्हा दिल्ली रवाना
इस बीच यूपी CM पद की रेस में केंद्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का नाम सबसे आगे होने की खबर के बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग को लेकर लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया. जबकि मनोज सिन्हा को बनारस से सीधे दिल्ली बुलाया गया है..
यूपी में सीएम पद को लेकर जारी रस्साकसी के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सांसद आदित्यनाथ को चार्टर प्लेन से दिल्ली बुलाया. दोनों के बीच दिल्ली में सीएम चेहरे को लेकर बातचीत हुई. इससे पहले शनिवार सुबह केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पहुंचे.
04:33 PM(IST),Mar 18 2017लखनऊः विधायक मंडल की बैठक में पर्यवेक्षक वेंकैया नायडू और भूपेंद्र यादव मौजूद हैं।