अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा से अपना नाम शुर्खियों में बरकरार रखने वाले गिरिराज सिंह ने फिर से अपने बयान से सियासी गलियारों में हलचल पैदा गर दी है. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल की शिव भक्ती तब तक स्वीकार्य नहीं होगी, जब तक वे राम मंदिर का समर्थन नहीं करते.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चहिए की वे राम मंदिर पर खुल कर अपनी राय रखे और अपने कार्यकर्ताओँ को राम मंदिर बनवाने के लिए प्रेरित करें.
गिरिराज ने कहा कि अगर राहुल गांधी हिंदू है तो वे अपना गौत्र बताए. गौरतलब है कि इससे पहले गिरिराज सिंह ने कहा था कि अगर कहीं राम मंदिर निर्मान को लेकर हिंदुओं का सब्र टूट गया तो..
गिरिराज के इस बयान को लेकर तेजस्वी यादव ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी हिंदू का सब्र नहीं टूटा है. आप हिंदू के ठेकेदार मत बनिए, ये ओछी राजनीति करने की जगह युवाओं के रोजगार उनके विकास के लिए काम करिए.