अप्रैल महीने में राजस्थान के चूरू से 21 और भरतपुर से 4 लोगों को यह कहकर जयपुर लाया गया कि वहां एक अस्पताल में कैम्प का काम चल रहा है और उसमें उन्हें 500 रुपए दिहाड़ी मिलेगी, साथ ही आईपीएल मैच दिखाने का भी प्रलोभन दिया गया. अस्पताल कैम्प में काम की बात सुनकर लोग आ गए. वीकेआई इंस्ट्रीयल एरिया स्थित मालपाणी हॉस्पिटल के एक वार्ड में उन्हें ठहराया गया और सुबह साढ़े 10 बजे के करीब नास्ते के बाद यह कहते हुए एक टैबलेट खाने को दिया गया कि इससे खाना अच्छे से पच जाएगा और थकान भी नहीं होगी. कुछ लोगों ने दवा ली, कुछ ने यह कहते हुए दवा लेने से मना कर दिया कि उन्होंने अब तक कभी कोई दवा नहीं खाई है, इसलिए नहीं खा सकते. इसके बाद कई लोगों पर दवा लेने का दबाव भी बनाया गया. इसके कारण कुछ लोग किसी बहाने से अस्पताल से भाग गए. जिन लोगों ने दवा ली थी, उन्हें थोड़ी देर बाद ही चक्कर, उल्टी, नींद, बेहोशी और पेशाब नहीं आने की समस्या शुरू हो गई. इसबारे में जब उन्होंने डॉक्टर से शिकायत की, तो उनसे कहा गया कि थोड़ी देर में सब सही हो जाएगा. लेकिन जिन 9 लोगों की तबीयत बिगड़ी वे किसी तरह वहां से निकलने की कोशिश करने लगे और इसके बाद ये मामला बाहर आ गया.
इन सभी को जो दवा दी गई थी, वो दरअसल एक नई दवा थी, जिसका ट्रायल किया जा रहा था. लेकिन ट्रायल का यह तरीका पूरी तरह से गलत और गैरकानूनी है. इस मामले में जब हो-हल्ला शुरू हुआ, तो अस्पताल प्रशासन ने इस गैरकानूनी ट्रायल से पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया. ट्रायल करने वाले डॉक्टर ने हालांकि दावा किया कि उन्हें ट्रायल के लिए मंजूरी मिली हुई है और वे ट्रायल करते भी हैं. लेकिन डॉक्टर ने यह नहीं बताया कि क्या ट्रायल का यही तरीका है कि किसी को भी धोखे से बुलाकर उसपर किसी भी दवा का ट्रायल कर दिया जाय.
भरतपुर से लाए गए चार लोगों को तो उन्हीं के एक परिचित ने आईपीएल दिखाने के बहाने से बुलाया. इन चार लोगों में शामिल फतेह सिंह और भागीरथ का कहना है कि भरतपुर के ही रहने वाले महावीर ने यह कहकर बुलाया कि काम के बदले हजार रुपए तक दिलवा देगा. महावीर से जब इस मामले में पूछताछ हुई, तो उसने बताया कि वह इन्हें आईपीएल मैच दिखाने के लिए लाया था. उसका दोस्त विष्णु अस्पताल में काम करता है, इसलिए इन सभी लोगों को वहां ठहराया गया. हालांकि खुद महावीर को नहीं पता था कि मैच कब और कहां है.
पीड़ितों के आरोपों और साक्ष्यों से इतर, अस्पताल प्रशासन खुद को पाक-साफ साबित करने में लगा है. डॉक्टर सैनी ने तो बचाव में यहां तक कह दिया कि ग्लेक्सो कंपनी की जिस ऑस्टियो आर्थराइटिस की दवा का ट्रायल होना था, वो शुरू ही नहीं हुआ. हमनें इन्हें कोई दवा नहीं दी. यह मामला फिर से सुर्खियों में तब आ गया, जब दवा खाने वालों में से एक डिगारिया गांव निवासी 23 वर्षीय भागूराम की 9 मई को अचानक तबीयत खराब हो गई और उसे सुजानगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जांच में पता चला कि उस दवा के असर के कारण ही भागूराम की दोबारा तबीयत खराब हुई.
क्लीनिकल ट्रायल का यह तरीका अस्पताल प्रशासन को तो कठघरे में खड़ा करता ही है, प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाता है. नियम के अनुसार, किसी भी अस्पताल को क्लीनिकल ट्रायल के लिए पहले क्लीनिकल एथिकल कमेटी से अनुमति लेनी होती है. ऐसे तो इस मामले की जांच शुरू हो गई है, लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि इसमें दोषियों को सजा मिलती है या नहीं.