इस समय जम्मू-कश्मीर का सियासी पारा कुछ इस कदर उफान पर चढ़ा हुआ है कि सभी सियासी दल एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाने से गुरेज नहीं कर रहे है. अब इस कड़ी में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राम माधव के वार पर पलटवार करते हुए कहा कि आप अपने आरोपों को साबित करके दिखाए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपके पास तो सत्ता है. आपके पास तो तमाम जांच एंजेसी, एएनआई, आईबी, सीबीआई है. अगर आपके आरोपों में सच्चाई है तो आप करीए जांच.
गौरतलब है कि जैसे ही प्रदेश में पीडीपी, कांग्रेस व नेशनल कांफ्रेंस ने साथ आकर प्रदेश में नई सरकार बनाने का एलान किया. वैसे ही, सियासी गलियारों में चर्चा का बजार गर्म हो गया था, जिसे लेकर विभिन्न दलों ने अपनी अलग-अलग राय भी दी थी.
इतना ही नहीं, राम माधव ने अपने आरोपों में ये सवाल भी किया था कि आखिर अचानक ऐसा क्रांतिकारी बदलाव कहां से आ गया कि सभी वो भी अलग-अलग विचारधाराओँ वाले आपस में एक साथ गठजोड़ करके सरकार बनाने के लिए प्रेरित हो गए. कहीं पड़ोसी(पाकिस्तान) ने तो नहीं आदेश दिया है कि वे प्रदेश में सरकार बनाए.
वहीं, उमर अब्दुल्ला ने राम माधव के इस बयान को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि जब प्रदेश में बीजेपी और पीडीपी के बीच गठबंधन होने जा रहा था, तब तो आपने ऐसा सवाल नहीं पूछा था कि ये विभिन्न विचारधाराओँ वाले एक साथ सरकार बनाने के लिए कैसे राजी हो गए और अब जो पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस प्रदेश की सियासत को बचाने के बाबत जब एक साथ आई है तो आप कह रहे हैं कि ये विभिन्न प्रकार के दल एक साथ कैसे सरकार बनाने के लिए राजी हो गई.
इतना ही नहीं, उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी निशाना साधते हुए कहा कि आप कह रहे हैं कि आपके पास तो ईद के दिन राजभवन में कोई खाना देने वाला भी नहीं था. उमर अब्दुल्ला जी अगर आपके पास कोई खाना देने वाला भी नहीं था. फैक्स देने वाला नहीं था तो फिर अपने विधानसभा भंग करने का आदेश का टाईप किससे करवाया. ऐसा थोड़ी न होता अब्दुल्ला जी, मैं भी मुख्यमंत्री रह चुका हूं.